भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा (छ ग)

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ कोरवा कोरबा
आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से नगर पालिक निगम चुनाव कोरबा में महापौर एवं दो पार्षद का नामांकन भरा गया महापौर के प्रत्याशी कॉमरेड हेमा चौहान , (शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएट) हैं और सीपीआई के ब्रांच सचिव एवं छत्तीसगढ़ महिला संगठन (एन एफ आई डब्लू) के जिला सचिव है। हेमा चौहान एक गरीब परिवार से आती है हेमा निरंतर कोरबा में प्रदूषण, भ्रष्टाचार, गरीबों का शोषण, अन्याय को लेकर आवाज उठाती रहती हैं और लोकल महिला, पुरुषों के रोजगार के लिए आंदोलन कर संघर्ष करती रहती है।
42 नंबर वार्ड से सीपीआई प्रत्याशी गणेश दत्त मिश्रा जी एवं 46 नंबर वार्ड से सीपीआई प्रत्याशी भुनेश्वरी चौहान ने नामांकन दाखिल किया।

कोरबा की जनता से विनम्र निवेदन है की भ्रष्टाचार को खत्म करने , कोरबा के विकास के लिए कोरबा में प्रदूषण को खत्म करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से महापौर की प्रत्याशी कामरेड हेमा चौहान को
एवं वार्ड नंबर 42 से गणेश दत्त मिश्रा और वार्ड नंबर 46 से भुवनेश्वरी चौहान को चुनाव चिन्ह *हसिया बाली* पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनावें।