छत्तीसगढ़ महिला संगठन एन एफ आई डब्लू बालकों प्रबंधन के द्वारा महिलाओं की उपेक्षा, तिरस्कार को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ महिला संगठन (एन एफ आई डब्लू)जिला कोरबा -छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ महिला संगठन (एन एफ आई डब्लू) कोरबा के जिला अध्यक्ष मीना यादव जिला सचिव हेमा चौहान के नेतृत्व में कोरबा आईटीआई चौक में धरना प्रदर्शन करते हुए सैकड़ो महिलाओं ने हस्ताक्षर कर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि कोरबा एक ग्रामीण क्षेत्र है जहां हजारों की संख्या में परिवार बालकों कारखाना के आसपास वर्षों से निवासरत हैं कारखाने में संयंत्र विस्तार का कार्य भी चल रहा है प्रबंधन महिलाओं को रोजगार के संबंध में लंबे समय से उपेक्षा कर रहा है जब कारखाने का संयंत्र विस्तार के लिये जनसुनवाई में प्रबंधन के द्वारा महिला पुरुषों को रोजगार देने का वादा किया गया था लेकिन वादा पूरा नहीं किया जा रहा है प्लांट के अंदर जो कार्य छत्तीसगढ़ परंपरा के अनुसार महिलाओं के द्वारा किया जाता है उस काम को बाहरी राज्य से मजदूरों को लाकर सिविल, हाउसकीपिंग, हरियाली का काम करवाया जा रहा है।
इस धरना प्रदर्शन में उपस्थित मीना यादव, हेमा चौहान, मधुबाला जयसवाल, केवड़ा बाई, विजयलक्ष्मी चौहान, सुनीता साहू, सुनीता यादव ,गीता यादव, प्रेमलता यादव, जगर बाई चौहान, किरण चौहान, रिया यादव, रीमा तिवारी, उषा वर्मा, जरीना खातून, दीपा कुमारी, फेकन बाई यादव, राधिका यादव, प्रेमा सिदार, शिव कुमारी, प्रदोशी देवी, संगीता यादव, राजकुमारी देवी, पार्वती कुर्रे, लक्ष्मी गोड, रमशिला यादव, शकुंतला केवट, गीता यादव आदि सैकड़ो साथी उपस्थित रहे।
कोरवा (कोरबा) छत्तीसगढ़ भारतीय संविधान में कोरवा जिला पांचवीं व छठवीं अनुसूची में आता हैं जिसके तहत यहां के लोगों का 90% लोकल भर्ती होना तैय हैं बालको प्रबंधन व प्रशासन के द्वारा मिली भगत कर पांचवीं छठवीं अनुसूची का उलंघन किया जा रहा हैं छत्तीसगढ़ महिला संगठन के द्वारा पांचवीं छठवीं अनुसूची का प्रबंधन व प्रशासन को पालन करने के एवं भारतीय संविधान का पूर्ण रूप से पालन करें
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ कोरवा बालकों