दीपका में मूंगफली वाला पालिकाध्यक्ष और पत्नी लड़ रही पार्षद का चुनाव
आम आदमी पार्टी ने आम आदमी पर जताया भरोसा

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ कोरवा कोरबा
दीपका//कोरबा
कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव का शोर अब जोर पकड़ने लगा है नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है हालांकि 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी कि कौन मैदान में रह गया है और किस-किस ने मैदान छोड़ा है नगरीय निकाय की राजनीति में कांग्रेस और भाजपा द्वारा टिकट वितरण को लेकर जहां कई तरह के सवाल और जवाब हो रहे हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी अपने मंतव्य को चरितार्थ करते हुए आम जनता के बीच से गरीब और आम आदमी को भी राजनीति में लाने का कार्य कर रही है
कोरबा जिले की नगर पालिका परिषद दीपका में चुनावी मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है यहां कांग्रेस और भाजपा के धन बल-बाहु बल वाले प्रत्याशियों के समक्ष आम आदमी पार्टी ने मूंगफली बेचने वाले को टिकट देकर मुकाबला रोचक कर दिया है ।
मूंगफली बेचने वाले ने करीब 24 साल से दीपका को अपना कर्म क्षेत्र बना रखा है मूंगफली वाले धर्मदास गुप्ता (गांधी भाई) पर आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया है ।
दीपका के राजनीतिक इतिहास में पहली बार गरीब व्यक्ति को किसी राष्ट्रीय दल ने टिकट देकर आम जनता का उत्साह बढ़ाया है धर्मदास गुप्ता (गांधी भाई) जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहते हैं क्षेत्र में चर्चा गर्म है कि इस बार आम आदमी पार्टी ने आम जनता के सामने एक संघर्षशील विकल्प के रूप में धर्मदास गुप्ता को उतारा है और इससे कांग्रेस-भाजपा को कड़ी टक्कर मिल रही है ।
*पत्नी को भी मिला है पार्षद का टिकट*
मध्य प्रदेश प्रांत के जिला सीधी से दीपका में आकर बसे धर्मदास गुप्ता ने 12 वीं तक की पढ़ाई की है आम आदमी पार्टी ने उन पर भरोसा करने के साथ-साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्वाती गुप्ता पर भी भरोसा जताया है स्वाती गुप्ता वार्ड – 07 कृष्णा नगर से पार्षद के लिए प्रत्याशी बनाई गई हैं वे भी 12 वी तक की शिक्षा प्राप्त हैं ।
*सबको देखा,अब हमें मौका दीजिए*
पार्टी प्रत्याशी ने कहा है कि दीपका की जनता को जागरुक होकर तीसरा विकल्प को पालिका की सत्ता में बैठाने की जरूरत है क्योंकि पिछले 5 साल में से 4 साल कांग्रेस की सत्ता थी और 1 साल बीजेपी की सत्ता सबने देखी है दोनों के द्वारा विकास की तुलना की जाए तो भ्रष्टाचार हावी रहा है धर्मदास ने आम आदमी पार्टी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मूंगफली बेचने वाले को अध्यक्ष का टिकट दिया है और अब सब कुछ दीपका नगर पालिका के सुधि मतदाताओं व जनता को संभालना है। देखना यह है कि दीपका के मतदाता कांग्रेस-भाजपा से पृथक जाकर मूंगफली बेचने वाले का कितना साथ देंगे….?