झूला बना मौत का फंदा: बहन के रोने पर झूले में झुला रहा था भाई, रस्सी गले में फंसने से हुई मौत…

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार मध्यप्रदेश
भोपाल। राजधानी भोपाल में बहन को झूला रहे किशोर की दर्दनाक मौत हो जाने का बड़ा मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार एमपी नगर थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर में 15 वर्षीय अर्जुन इबदे घर में ही बहन के साथ झूला झूल रहा था। उसी दौरान अचानक से झूले का फंदा उसकी गर्दन में फंस गया, जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एमपी नगर पुलिस ने छात्र के शव का पीएम करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
एमपी नगर टीआई जय हिंद शर्मा ने बताया कि घटना के समय उसकी मां बंगलों में काम पर गई हुई थी और पिता की दो साल पहले एक्सीडेंट में मौत हो चुकी थी। अर्जुन चौथी कक्षा का छात्र था और मां की गैर-मौजूदगी में अपने छोटे भाई मयंक और बहन अंशिका की देखभाल कर रहा था। उस दौरान जब अंशिका रोने लगी, तो अर्जुन ने उसे झूले में लिटा दिया और झूलाने लगा झूला तेजी से झूलते हुए एक बार वापस बल खुलने पर फिर झूलने लगा, और इसी दौरान अर्जुन की गर्दन झूले के बल में फंस गई।
मामा शंकर ने बताया कि खेलते समय झूले के बल में अर्जुन की गर्दन फंसने से उसकी मौत हो गई। एक पड़ोसी बच्चे ने अर्जुन को बेसुध अवस्था में देखा और तुरंत जानकारी दी। मयंक उस समय बाहर खेल रहा था। अर्जुन को फंदे से निकाला। पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने किसी भी प्रकार की शंका जाहिर नहीं की है और झूले में गला कसने से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।