कुमारी कंवर ने नपा बांकीमोंगरा के वार्ड 19 कुचेना से मांगा भाजपा की उम्मीदवारी

बांकीमोगरा//कोरवा (कोरबा) छत्तीसगढ़ समाचार ललीत महीलांगे
श्रीमती कुमारी कंवर ने नगर पालिका बांकीमोंगरा के वार्ड 19 कूचेना से पार्षद पद की उम्मीदवारी की मांग किया और कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद से उनके निवास रेलड़बरी में सौजन्य मुलाकात कर आशीर्वाद लिया इस मौके पर उनके साथ अनुसुइया राठौर , सन्तोष चौहान , भाजपा नेता अश्वनी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में समर्थक भी शामिल रहे मुलाकात के दौरान विधायक पटेल ने पार्टी का गमछा पहनाकर जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुआ चुनावी तैयारी करने का मंत्र दिया ।
श्रीमती कुमारी ने क्षेत्र में पानी,बिजली, स्वास्थ , सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रयास करने के अलावा बेरोजगारो के रोजगार , महिलाओं और किसानों के हित में कार्य करने , क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जा रोकने तथा अपने वार्ड की समुचित विकास के लिए स्वहित को त्याग कर सर्व हिताय के लिए अपना एकमात्र लक्ष्य के लिए तत्पर रहने बीड़ा उठाया है ।