महिलाओं के आमरण सत्याग्रह को कोरबा की प्रस्तावित महापौर प्रत्याशी लता दीदी ने मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा का समर्थन दिया…

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार कोरवा (कोरबा) छत्तीसगढ़
महिलाओं द्वारा फ्लोरा मैक्स के खिलाफ कोरबा तानसेन चौक पर चल रहे आमरण सत्याग्रह दिनांक 07/01/2025 को मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एवं कोरबा नगर पालिक निगम की प्रस्तावित महापौर प्रत्याशी लता रानी दीदी द्वारा मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा का समर्थन घोषित किया गया।धरना सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में गांव देहात और कोरबा क्षेत्र की महिलाएं यहां आमरण अनशन पर बैठी है भाजपा की सरकार के लिए यह शर्म की बात है।आप लोगों से भी मै कहना चाहती हूं कि जो डबल इंजन की सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देकर सत्ता पर बैठ चुकी है ऐसी सरकारों को रखना है या हटाना है यह आप लोगों के हाथ है।मैं सरकार और प्रशासन से अपील करती हूं कि आप लोगों की मांगे पूरा करे अन्यथा कोरबा की सभी महिलाओं और जनता के साथ हम भी आप लोगों के साथ बैठेंगे और आपकी मांगों को पूरा करवाएंगे।सभा में मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती ,जिला संयोजक क्रांति कुमार साव,आमरण अनशन कर रही महिलाओं के साथ आमरण अनशन पर बैठे भूविस्थापित नेताओं में बंशीदास महंत एवं उमा गोपाल के साथ सैकड़ों सत्याग्रही उपस्थित थे