कोरवा (कोरबा)छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय चुनाव अध्यक्ष नगर पालिका दीपका, सुर्खियों में है मनी बाबा, तनवीर अहमद, लालसाय मिरी, ललित महिलांगे, अध्यक्ष के लिए दीपका पालिका के बन सकते हैं संभावित प्रत्याशी……

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता ललीत महिलांगे

दीपका// कोरवा (कोरबा)

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत में आरक्षण का कार्य पूरा होने के बाद चुनाव आयोग की तिथि घोषणा करने से पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनावी सरगर्मी व राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की चुनाव में उतरने की तैयारी हो रही है। चुनाव में अब पार्टी प्रत्याशी के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा जिला क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका दीपका में चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं। अध्यक्ष पद के लिए साफ- सुथरी छवि प्रत्याशी के रूप में तलाशना शुरू कर दिया गया है। दीपका नगर पालिका अध्यक्ष और दीपका नगरवासियों के भविष्य के लिए अध्यक्ष पद पर कौन सशक्त उम्मीदवार हो सकता है?

 

बता दें कि चुनाव आयोग और प्रशासन द्वारा आरक्षण का कार्य पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़ में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है वहीं नगर पालिका दीपका अध्यक्ष पद के लिए पार्टियों ने अपने पार्टी के अंदर योग्य उम्मीदवार की तलाशना शुरू कर दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी के मनी सिंह (बाबा) स्वच्छ छवि और अपने आप में आम जनमानस के बीच एक अच्छा और बेहतर कार्य करने के लिए मिसाल साबित हुआ है। सूत्र बताते हैं कि मनी सिंह (बाबा) बीजेपी से दीपका अध्यक्ष पद के लिए संभावित व मजबूत प्रत्याशी बन सकते हैं और दीपका नगरवासियों के भविष्य के लिए नीव का पत्थर साबित हो सकते हैं। कांग्रेस के तनवीर अहमद के नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं वही आम आदमी पार्टी के ललित महिलांगे दीपका अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार बताये जा रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी के लालसाय मिरी अपने पार्टी से योग्य प्रत्याशी के रूप में उभरे हैं। सूत्र बताते हैं कि अगर पार्टी उनको दीपका नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतारती है तो चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस का समीकरण बिगड़ सकता है। यह भी माना जा रहा है कि त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना बन सकती है। अब देखना है कि पार्टियां अपने-अपने उभरते और साफ़ सुथरी छवि के योग्य प्रत्याशी को अपने ही पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चयन कर पाती है कि नहीं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!