
इंडियन महानायक न्यूज 24 छत्तीसगढ़ रायपुर समाचार
रायपुर। देश के बहुचर्चित शराब घोटाले में आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाए गए पूर्व आबकारी मंत्री और विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं विशेष न्यायाधीश ने कवासी लखमा को 21 जनवरी तक 7 दिनों के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया है। आपको बता दें कि पूछताछ के बाद कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को आज छोड़ दिया गया था।
कोर्ट में लखमा का बयान
कोर्ट में पेश होने के दौरान कवासी लखमा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा, “मेरे पास से एक रुपया भी नहीं मिला है, न ही कोई दस्तावेज बरामद हुआ है। यह पूरी तरह से फर्जी मामला है। अमित शाह, नरेंद्र मोदी और पूरी बीजेपी सरकार मुझे परेशान कर रही है। मैं बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा।”
जानकारी के मुताबिक, शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था। ED के अधिकारियों ने आज कवासी को पूछताछ के लिए CA के साथ बुलाया था। लेकिन वे अकेले ही ED दफ्तर पहुंचे थे। लखमा ने बताया कि, उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं। इससे पहले ईडी की टीम ने दो बार उनसे पूछताछ की थी। इसके साथ ही उनसे संपत्ति का ब्यौरा भी मांगा गया था।
कवासी लखमा ने कहा था कि ईडी की टीम मुझे जितनी बार बुलाएगी मैं जाऊंगा। मैं कानून का सम्मान करने वाला आदमी हूं। लंबी पूछताछ के बाद कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। कवासी लखमा को 9 जनवरी को ED टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 8 घंटे तक लखमा से पूछताछ की थी। 28 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने कवासी लखमा के ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की थी।
सूत्रों के मुताबिक, कवासी लखमा ने कांग्रेस सरकार के समय चलाए गए शराब के सिस्टम को लेकर ED को जानकारी दी है। लखमा पर अफसरों ने एक्शन का दबाव भी बातचीत में बनाया। लखमा इस पूछताछ में कई बार खुद के अनपढ़ होने, दस्तावेज में क्या लिखा था, समझ नहीं आने की बात कर ED के अफसरों को कन्फ्यूज भी करते रहे।
यह बदले की राजनीति है: कांग्रेस
वहीं लखमा के गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि यह बदले की राजनीति है कोर्ट तय करेगी कि गुनहगार कौन है इसी बीच भाजपा नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि भ्रष्टाचार से डूबी पूर्ववर्ती सरकार के तमाम बड़े नेताओं को आज जेल में जाना पड़ रहा है शराब घोटाले की बात करें या अन्य घोटालों की बात करें आज सभी आरोपी जेल में है। अनवर ढेबर और कवासी लखमा व सिंडिकेट मेंबर जो भी रहे कानून उन तक अपना शिकंजा कस रही है और बड़े लंबे अरसे बाद से अब सच्चाई का खुलासा हो रहा है।