छत्तीसगढ़
ट्रक ड्राइवर ने किया सालों से डीजल और धान की अवैध बिक्री, 15 बोरी धान जब्त

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के सहकारी समितियों के धान और डीजल की ट्रक ड्राइवरों के द्वारा हेराफेरी का पर्दाफाश हुआ है। दरअसल सहकारी समिति से धान उठाकर बीच रास्ते में धान बोरी और ट्रक का डीजल बेचा जा रहा था। इसी तरह सालों से ट्रक ड्राइवर के द्वारा धान मिलर्स को चुना लगाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार सहकारी समिति का स्टांप और सीरियल नंबर धान की बोरी में लिखा हुआ था। गोहरापदर का 10 व अमलीपदर का 5 पैकेट धान बोरी बरामद किया गया है। उसे कोयबा सहकारी समिति के सुपुर्द किया गया है ।