
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ रायपुर
रायपुर । पंचायत चुनाव के बीच एक बार फिर रायपुर की सड़कों पर राजनीति गरमाने वाली है। सांसद चंद्रशेखर के नेतृत्व में भीम आर्मी सड़कों पर उतरने वाली है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 फरवरी भीम आर्मी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी।
दावा किया जा रहा है कि देशभर से भीम आर्मी के कार्यकर्ता घेराव में शामिल होंगे। इसमें भीम आर्मी के चीफ सांसद चंद्रशेखर भी शामिल होंगे। देशभर के भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ ही संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी घेराव में शामिल होंगे।
ये सभी जेल में बंद सतनामी समाज के लोगों को रिहा कराने की मांग करेंगे। सतनामी समाज के कई लोग बलौदाबाजार मामले में जेल में बंद हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों चंद्रशेखर खुद भी रायपुर आये थे।
उन्होंने केंद्रीय जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात की थी। उसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री निवास के घेराव का ऐलान कर दिया था। अब भीम आर्मी ने प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है।