
Indian mahanayak news 24 Raipur Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए मतदान आज संपन्न हो गया. 10 नगर निगमों अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर में वोटिंग हुई. साथ ही 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. 15 फरवरी को इलेक्शन के नतीजे घोषित होंगे.
रायपुर नगर निगम में मीनल – डिप्टी आमने सामने
कांग्रेस ने रायपुर में वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया था. कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में दीप्ति दुबे ने पिछले 20 वर्षों में पार्टी के विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बीजेपी ने रायपुर नगर निगम महापौर का टिकट मीनल चौबे को दिया था. वह नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं. पार्षद, जिला और प्रदेश महिला भाजपा मोर्चा में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. वे तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं.