कोरवा (कोरबा)छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ महिला संगठन (एन एफ आई डब्लू)जिला कोरवा (कोरबा) छत्तीसगढ़

दिनांक 12 फरवरी 2025
कोरवा कोरबा नगर पालिक निगम के सभी मतदाताओं का हृदय से आभार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से नगर पालिका निगम कोरबा महापौर प्रत्याशी हेमा चौहान ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि सम्मानित भाइयों, बहनों, जनता जनार्दन,
आप सभी का स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद मेरे लिए अमूल्य है। इस चुनावी यात्रा में आपका सहयोग, विश्वास और प्रोत्साहन मेरी सबसे बड़ी शक्ति रहा।
मैं तहे दिल से आप सभी का आभार व्यक्त करती हूँ कि आपने मुझे सुना, समझा और अपना स्नेह दिया।
परिणाम चाहे जो भी हो, मेरा प्रयास और संघर्ष सदैव आपके हित में रहेगा। आपके विश्वास और प्यार को मैं सदा संजोकर रखूँगी ।
एक बार फिर से, आप सभी का हृदय से धन्यवाद एवं आभार!