छत्तीसगढ़
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप ने कई लोगों को रौंदा, बिजली खंभे से टकराई, घायलों का इलाज जारी

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
रायपुर। रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप ने कई लोगों को टक्कर मार दी और फिर बिजली के खंभे से जा भिड़ी। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पिकअप अचानक बेकाबू हो गई और राहगीरों को कुचलते हुए खंभे से टकरा गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर के नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। आरोपी चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।