एटक यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा कामरेड नवरंग लाल की पुण्य तिथि मनाई गई

दिनांक 16 फरवरी 2025
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा छत्तीसगढ
आज दिनांक 16 फरवरी को कामरेड नवरंग लाल की 26वीं पुण्यतिथि पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा एवं उनके साथ सुनील सिंह, ताराचंद कश्यप, राम मूर्ति दुबे, दीपक कश्यप, मीना यादव, केवड़ा यादव एवं अन्य सैकड़ो साथियों ने श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कामरेड पवन कुमार वर्मा ने कहा कि कामरेड नवरंग लाल अपना जीवन मजदूर और किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए समर्पित किया उन्होंने हमेशा शोषण, दमन, अत्याचार, अन्याय के विरोध लाल झंडा लेकर संघर्ष किये उन्होंने अपना जीवन सादगी में और मजदूर, किसानों आम जनता की बुनियादी अधिकारों को दिलानें के लिए संघर्ष करते रहे , और इनको अपना जीवन ज्यादातर जेल में व्यतीत करना पड़ा, कामरेड स्व. नवरंग लाल जी हमेशा कोरबा की जनता के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे हैं।