जनपद पंचायत पाली के क्षेत्र क्रमांक 5 से अनुसुईया राठौर ने भरा नामांकन- बड़ी संख्या में शामिल हुए मतदाता

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार कोरवा कोरबा ललीत महीलांगे विशेष संवाददाता छत्तीसगढ़
*पाली//कोरबा:
जनपद पंचायत पाली के क्षेत्र क्रमांक 5 से जनपद पद की प्रत्याशी अनुसुईया राठौर ने अपने समर्थकों के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में अपना नामांकन फार्म दाखिल किया इस अवसर पर क्षेत्र में आने वाले ग्राम नेवसा, बम्हनीकोना , डिंडोलभाठा, मुड़ापार, भलपहरी , मुक्ता ,बोकरामुड़ा से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
अनुसुईया राठौर वर्तमान में भूविस्थापितों के संघर्ष के साथ जुड़ी है और मितानिन संघ अध्यक्ष है तथा सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपना संकल्प लिया है जिसके तहत योजना पर कार्य करना चाहती है ।
🔴 पंच ,सरपंच एवं ग्रामवासियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ गांव का सर्वांगीण विकास ।
🟢 कीचड़ मुक्त सड़क सभी मार्ग का कांक्रीटीकरण और पानी निकास की व्यवस्था ।
🔴सभी पारा मोहल्ला तक पेयजल की व्यवस्था ।
🟢आवारा मवेशी व पशुओं की उचित प्रबन्धन।
🔴बेरोजगार युवाओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराना।
🟢निर्धन परिवार के लिए कन्या विवाह , इलाज की व्यवस्था कराना ।
🔴शासकीय व वन भूमि पर काबिज किसानों को भूमि अधिकार पट्टा दिलाना ।
🟢तालाबो में पानी भराव और सौंदर्यीकरण ।
🔴 प्रदूषण और धूल की समस्या का निराकरण कराना ।
🟢 हर स्कूलों को मॉर्डन बनवाना और गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में होने वाली समस्या का निवारण ।
🔴 किसानों को कृषि कार्य के लिए उपकरण , खाद, बीज उपलब्ध कराना ।
🟢 हर गांव में मांगलिक व सांस्कृतिक कार्य के लिए भवन का निर्माण ।
🔴हर परिवार को इंदिरा आवास और रोजगार गारंटी का लाभ दिलाना ।