कोरबा और करतला में पंचायत चुनाव: 17 फरवरी को होगा मतदान, मतदान दल रवाना!

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
कोरवा छत्तीसगढ़ के (कोरबा )और करतला जनपद में 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। इस चुनाव में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान किया जाएगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। आज मतदान दलों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
मतदान दलों को मतपेटी, मतदान सामग्री और आवश्यक दवाइयों के साथ पुलिस सुरक्षा में बसों से भेजा गया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने मतदान दलों का निरीक्षण किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के अनुसार होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मतदान दलों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
मतदान की तैयारियां
कोरबा जनपद में 224 मतदान केंद्रों पर 1,11,672 मतदाता मतदान करेंगे। यहां पंच के 1,076 पदों के लिए चुनाव होगा, जिनमें से 537 वार्डों में निर्विरोध चयन हो चुका है। सरपंच के 74 पदों, जनपद सदस्य के 24 पदों और जिला पंचायत सदस्य के 2 पदों के लिए मतदान होगा।