स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में मनाया गया

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ रायपुर
रायपुर। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के 11वें स्थापना दिवस को प्रदेश के 33 जिलों में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के 18000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों ने वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल, पोषण पुनर्वास केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती मरीजों को फल वितरण तो कही अन्न एवं कपड़े वितरण कर इस दिवस को मनाया गया। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है और आज संघ के 11वें स्थापना दिवस को मरीजों एवं दिन दुखियों की सेवा में लगाकर मानवता की मिसाल पेश की है। इस सम्बंध में बात करने पर प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहती है और इस को आज स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के 18000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों ने प्रदेश के अलग अलग जगहों में मानव सेवा कर इस दिवस को खास बनाया है।
उपरोक्त जानकारी संघ के आईटी सेल प्रभारी संतलाल साहू ने दी है।