बलौदाबाजार मामले में रिहाई के बाद सतनामी समाज के युवाओं ने सिग्नल चौक में किया स्वागत

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
बेमेतरा. बलौदाबाजार आगजनी मामले में नौ महीने जेल में बिताने के बाद भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी समेत अन्य सतनामी समाज के युवकों को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद अपने गृह जिला पहुंचने पर जिला सतनामी समाज ने सिग्नल चौक पर उनका स्वागत किया।
सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि उनके खिलाफ सात नामजद एफआईआर और 13 अन्य मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें उन्हें मुख्य षड्यंत्रकारी: बताया गया है। उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताते हुए सरकार को नार्को टेस्ट की खुली चुनौती दी और कहा कि अगर मेरे भाषण से दंगा भड़का हो या मेरी कोई मंशा रही हो, तो मुझे फांसी पर लटका दिया जाए।” जेल से रिहा प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी, भीम रेजिमेंट जिलाअध्यक्ष अविनाश
घृतलहरे, बेरला ब्लॉक सतनामी समाज अध्यक्ष हेमंत चंदेल, भीम रेजिमेंट प्रदेश सचिव रेखराम सोनवानी, हेमंत बंजारे, पत्रकार फ्लेश मधुकर, अश्वनी रात्रे, कवर्धा जिला अध्यक्ष कमलेश लहरें, अजय बघेल एवं अन्य का स्वागत किया गया। वही इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे