कोरवा (कोरबा)छत्तीसगढ़
CG Breaking Indian mahanayak News 24 : हसदेव थर्मल पॉवर प्लांट में लगी भीषण आग. …

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ कोरवा कोरबा
कोरबा। पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र ( HTPS) के स्विच यार्ड में शुक्रवार को आग लग गई।आग ने प्लांट के its ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया।
बताया गया है कि प्लांट में बनने वाली बिजली को यह ट्रांसफार्मर ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है। ऐसे में प्लांट की 210 मेगावाट वाली यूनिट 3,4 से उत्पादन बंद करना पड़ा।आग तेजी से फैली।
दूर तक दिखा धुंए का गुब्बार
बताया जा रहा इसकी चपेट में 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी आ गए हैं। आग इतनी भीषण है कि पिछले तीन घंटे से फायर ब्रिगेड का दस्ता इसे काबू करने की कोशिश कर रहा। मगर आग पूरी तरह से कंट्रोल नहीं हुई है। धुंए का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था।