छत्तीसगढ़ में मैनपाट के टाइगर पाइंट में लगी भीषण आग, दुकानें जलकर हुईं खाक…

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ अंबिकापुर
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट के टाइगर प्वाइंट इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार शाम को इस क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक, इस आग में 12 से ज्यादा झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं। प्रारंभिक जानकारी में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी किए जाने की बात सामने आ रही है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मैनपाट कमलेश्वरपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया, लेकिन उससे पहले ही आग ने भयावह रूप ले लिया। टाइगर प्वाइंट इलाके में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकानों को बचाना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के आगे उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए।
मैनपाट कमलेश्वरपुर थानाक्षेत्र के इस इलाके में फैली आग की वजह से आसपास के लोगों में डर का माहौल है। अभी तक आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन असामाजिक तत्वों की संलिप्तता की आशंका ने मामले को गंभीर बना दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं।