
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ आरंग
आरंग। आज शुक्रवार को जय महामाया क्रिकेट क्लब धमनी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब उपाध्यक्ष -अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण (केबिनेट मंत्री दर्जा) छ. ग. शासन विधायक आरंग विधानसभा सम्मिलित हुए और विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।
इस दौरान प्रतियोगिता में सहभागी सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी गुरु खुशवंत साहेब ने किया एवं जो खिलाड़ी जीत नहीं पाएं उन्हें हार से निराश न होकर निरतंर अपने खेल कौशल को बढ़ाने की बात कही।
इस दौरान गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे प्रतिभावान युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा एवं कौशल प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतर मंच देते हैं। मैं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर ग्राम धमनी सरपंच दिव्या भोला जांगड़े , ग्राम कोटनी सरपंच पप्रतिनिधि यशवंत साहू , ग्राम बिरबिरा सरपंच चमन साहू , ग्राम रिको सरपंच प्रतिनिधि विजय मार्कण्डे सहित समस्त पंचगण, खिलाड़ी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।