हक़ व मौलिक अधीकारों के लिए भागिदारी सुनिश्चित करें…….

हक़ व मौलिक अधीकारों के लिए भागिदारी सुनिश्चित करें…….
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ भिलाई
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई की एक विशेष बैठक दिनाँक 12/03/2025 को उप कार्यालय डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 स्थित सस्था के अध्यक्ष आनदं रामटेके की उपस्थिति में समपन्न हुई।
बैठक में विषय नुसार चर्चा के साथ आगामी डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती समारोह व पूर्व में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा 2023 के तहत डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती समारोह पर डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा का सौन्दर्यीकरण न होने पर एसोसिएशन ने दुख प्रगट किया। चुकि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा पूर्व आयोजित डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती समारोह के तहत सौन्दर्यीकरण कार्य प्रबंधन द्वारा किया जाना तय था।
चुकि आज भी सौन्दर्यीकरण कार्य का न होना, भिलाई टाउन शिप सहित छत्तीसगढ़ राज्य में डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर के मानने वाले व अम्बेडकर अनुयायी की भावना आहत हो रही है, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन आगामी 14 अप्रैल जयंती समारोह 2025 के मनाने के पूर्व सौन्दर्यीकरण कार्य करने संज्ञान में अतिशीघ्र ले।
बैठक विषय अन्तर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र कार्यरत एससी /एसटी कर्मचारी व अधीकारी को जोन स्तर व विभागीय स्तर पर सदस्यता अभियान के साथ साथ कर्मचारी व अधीकारी की समस्या के निदान के साथ विभागीय नियुक्ति व 2024-25 की सदस्यता अभियान की पर्ची वितरण कर जोन स्तर पर प्रतिनिधि नियुक्ति किया जाना तय किया गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति के कर्मचारी इस अभियान में भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन जो कि प्रबंधन व एससी कमिशन से एक मात्र मान्यता प्राप्त सस्था है। इस सस्था मेंअपने हक़ व मौलिक अधिकारों के लिए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए, एसोसिएशन के साथ इस सदस्यता अभियान के साथ प्रतिनिधित्व करें।
बैठक में प्रमुख रूप भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष आनदं रामटेके कार्यकारिणी अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद, महासचिव सतोषं कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविन्द कनौजें, जोनल सचिव सम्भु लाल डहरिया, कार्यकारिणी सदस्य विष्णु कुमार ठाकुर, सहित प्रतिनिधि सदस्य विनोद वासनिक, नेत्र पाल, जीवन प्रसाद, प्रदीप कुमार, सहित प्रमुख रूप से उपस्थिति थे।