RBI का बड़ा ऐलान १००,२०० रूपये के नोट में होने वाला है बड़ा बदलाव….

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार नई दिल्ली
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रुपए के नए बैंक नोट जारी करने की घोषणा की है। ये नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ में होंगे और नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले होंगे। हालांकि, इन नोटों के डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं होगा।
पुराने नोट भी मान्य रहेंगे
1. RBI ने स्पष्ट किया है कि पुराने ₹100 और ₹200 के नोट चलते रहेंगे और पूरी तरह वैध होंगे।
2.नए नोट सिर्फ गवर्नर के हस्ताक्षर के अपडेटेड वर्जन होंगे, जो एक नियमित प्रक्रिया है।
3.समय-समय पर गवर्नर के हस्ताक्षर बदलने से मौद्रिक प्रणाली में स्थिरता बनी रहती है।
100 और 200 रुपए के नए नोटों का आकार
₹100 के नए नोट का आकार – 66 मिमी × 142 मिमी
₹200 के नए नोट का आकार – 66 मिमी × 146 मिमी
RBI ने बताया कि बहुत जल्द ये नए नोट बाजार में आ जाएंगे। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, पुराने नोट पूरी तरह मान्य रहेंगे और बिना किसी रोक-टोक के इस्तेमाल किए जा सकते हैं।