भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ कोरवा ( कोरबा) टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिया गया ज्ञापन……
शोषित वंचित की आवाज भीम आर्मी के .....

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ कोरवा (कोरबा) आइसक्रीम फैक्ट्री में राजस्थान से आए दो दलित युवक को अपने वेतन मांगने पर संचालक द्वारा उन युवको के साथ करंट क़े झटके दिया और पलाश से उनके नाखुन को खींचा गया तथा अर्धनग्न करके लाठी डंडो से पिटाई किया अपराधिओं क़े ऊपर त्वरित कार्यवाही करने व SC ST एक्ट लागने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा को ज्ञापन सौपा गया । भीम आर्मी जिला कोरबा जिलाध्यक्ष
दिलीप बंजारे उपाध्यक्ष अजित सोनवानी महासचिव हीरालाल बौद्ध सचिव सत्यम लहरे पाली ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात रात्रे अलोक टंडन व टीम क़े साथिओं क़े तत्परता से दोषियों के ऊपर त्वरित कार्यवाही हुआ
2 घंटे के अंदर ही पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा टीम गठित कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
आजादी के 75 साल बाद भी हमारे लोगों के साथ जातिगत जुल्म,अत्याचार किया जा रहा है ,ये कैसी आजादी है!? संविधान लागू होने के बाद भी हमें इंसान नहीं समझा जा रहा है क्या दलित होना गुनाह है !? क्या हम इंसान नहीं हैं!
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई कर जनता का विस्वास पुलिस प्रशासन पर कायम रखा