क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर जिले की 54 सोसाइटी से 19673 क्विंटल धान सूखत के नाम पर गायब

धान में गड़बड़ी करने वाले समिति प्रभारी को किया जाएगा सेवामुक्त, एफआईआर भी होगी

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़

तिल्दा-नेवरा। रायपुर जिले में शासन के समर्थन मूल्य धान खरीदी योजना में वर्ष 2024-25 में 54 सोसायटी से 19673 क्विंटल धान सूखत बताकर गायब कर दिए। वहीं तिल्दा के सभी सोसायटी ने शार्टेज भर दी है एकमात्र सोसायटी टंड़वा का सार्टेज बाकी है। मामले में अधिकारी ने कहा है कि शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा। जिस समिति प्रभारी को जांच के बाद जिम्मेदार पाया गया है। उसे सेवामुक्त कर प्राथमिकी दर्ज कराने की नोटिस आया है जिसका पालन किया जायेगा।

विदित हो कि मार्कफेड के 7 अप्रैल को जारी लिस्ट में रायपुर जिला की 54 सोसायटी ने कुल 19673 किंटल धान सूखत बताया है। समितियों के किए गए भौतिक सत्यापन के बाद यह गड़बड़ी सामने आई है, जिसके बाद अब खाद्य विभाग ने गायब धान के बदले समितियों से राशि की रिकवरी करने के लिए नोटिस जारी किया है। इन नोटिस के बाद भी अगर समितियों ने गायब धान के बदले राशि जमा जमा करने की पहल शुरू कर दिए हैं, लेकिन कई समिति प्रबंधक गायब धान को सूखत कराते हुए राशि देने से इनकार भी कर रहे हैं। इसे देखते हुए विभाग अब ऐसी समिति के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी में है।

कार्यालय कलेक्टर खाद्य रायपुर ने 2 अप्रैल को हाईकोर्ट में प्रकरण दायर करने वाले 18 समितियों में धान के भौतिक सत्यापन विभाग, के लिए सहकारिता विभाग कॉपरेटिव बैंक, खाद्य विभाग और माफेड की संयुतक्त टीम का गठन कर सत्यापन कर रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है। सहकारिता विभाग के उप पंजीयक ने भी रायपुर विभाग के उप जिला के तीन विकासखंड समितियों में धान शॉर्टेज का सत्यापन और जांच करके शाखा प्रबंधक के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किया है। धान सत्यापन की जांच करके विभाग के कुछ अधिकारियों ने रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी है। हाइकोर्ट में प्रकरण दर्ज करने वाले अभनपुर और आरंग विकासखंड की 18 समिति 5 समिति की जांच होने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी।

वहीं इस मामले में खरोरा शाखा प्रबंधक भरत साहू ने कहा की नोटिस सभी सोसायटी में प्रबन्धक को दिया जाएगा। तिल्दा साखा प्रबंधक शोभा राम साहू ने कहा तिल्दा के सभी सोसायटी ने सार्टेज भर दी है, एकमात्र टोहड़ा सोसायटी का सार्टेज बांकी है। टोहड़ा सोसायटी अध्यक्ष नर सिंह वर्मा ने कहा की शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा। गड़बड़ी हुई है। समिति प्रभारी रवि दुबे की जांच के बाद जिम्मेवार पाया गया है। सेवामुक्त और प्राथमिकी दर्ज कराने की नोटिस आया है कार्यवाही किया जायेगा। रिकवरी का पूरा प्रयास नहीं तो एफआईआर होंगी रायपुर के जांच नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि नोटिस के बाद कई समितियों ने गायब धान या बदले में राशि जमा कराई है लेकिन अभी भी धान की रिकवरी किया जाना शेष है। बचे धान की रिकवरी का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कई समितियां सुखत बताकर लौटा नहीं रही है। लौटाने पर एफआईआर कराएंगे।

बैंक के शाखा प्रबंधकों ने कोई कार्रवाई नहीं

जिला विकास में भी 5 समितियों में धान शॉर्टेज की जांच सहकारिता विस्तार अधिकारी ने करके रिपोर्ट उप पंजीयक सहकारिता विभाग को प्रस्तुत किया है उप पंजीयक आर के चंद्रवंशी ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के साखा प्रबंधक खरोरा और तिल्दा को छड़िया कुम्हारी पचरी मांठ और टोहडा सोसायटी के समिति प्रबंधको को सेवामुक्त करने की कार्यवाही करवाकर एफआईआर दर्ज करने काआदेश दिया है। जांच पूरी होने और आदेश जारी होने के बाद भी बैंक के साखा प्रबंधकों नेकोई कार्यवाही नहीं की है।

सोसायटियों में नए मनोनीत अध्यक्ष में कई को धान खरीदी का अनुभव नहीं होने पर समिति प्रबंधक इसका फायदा उठा रहे हैं। मगर अब धान सत्यापन की जांच होने पर समिति प्रबंधकों की पोल खुली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!