
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार
सम्मानित साथियों, भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ जिला सक्ति के सभी साथियों को सादर आमंत्रित किया जाता है कि।
भीम आर्मी जिला सक्ति के तत्वधान में, संगठन विस्तार सदस्यता अभियान के तहत *बहुजन एकीकरण यात्रा चलो गाँव की ओर* विधानसभा स्तरीय,गाँव गाँव में बहुजन मिशन को मजबूत करने।
व वर्तमान समय में, प्रदेश सरकार द्वारा, युक्त युक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश की लगभग 10000 स्कूलों को बंद कर नया शराब दुकान खोला जा रहा है। जिसके लिए आमजनता को जागरूक करने *शिक्षा बचाओ अभियान* के तहत विधानसभा चन्द्रपुर में दिनाँक 01/06/2025 से 15/06/2025 से गाँव गाँव अभियान चलाया जाएगा जिसमें उक्त कार्यक्रम दिनाँक 01/06/2025 दोपहर 02:00 बजे से ग्राम – मंन्द्रागोड़ी से प्रारंभ होगा ।
प्रति दिन का समय दोपहर 02:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 06:00 बजे तक चलाया जाएगा।
कार्यक्रम प्रथम चरण
भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला सक्ति* के अगुआई में, *जिला अध्यक्ष नंदलाल कुर्रे जी के अध्यक्षता में