
Menu
Awamdoot News
Search for
Buy Jannah Theme
Home/कांकेर
का
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
कांकेर। लारगांव में मरकाटोला बरपारा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में लेबर ने वहीं की लड़की को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। काम से बाहर गए माता-पिता घर लौटे, तो बेटी को पूजा कमरे के सामने लहुलूहान देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। पास ही लेबर खड़ा था। कारण पूछने पर कहा कि मीनाक्षी मुझ पर जादू-टोना कर रही थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना
चीख-पुकार का माहौल था। बेसुध परिवार को ये तब समझ नहीं आ रहा था कि इस हालत में वे क्या करें। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घर की ओर भागे। पड़ोस में रहने वाली कंचन नेताम और उसकी सास सुखतीन नेताम, किना नेताम, कुंती कोड़ोपी और साधे नेताम ने ही 108 और कांकेर थाने को कॉल कर पूरे घटना की जानकारी दी। थाने से पहुंची पुलिस मीनाक्षी को उसके पिता ललता और मां पालो के साथ शासकीय कोमलदेव अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टर ने मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। कांकेर टीआई मनीष नागर, एसआई मनोरथ जोशी, हैड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कृषान, गीतेश्वर कुलदीप, महिला हैड कॉन्स्टेबल ज्योति, हितेश्वरी चेलक आदि।
आरोपी को चौक में घेराबंदी कर धरदबोचा
जघन्य हत्याकांड की सूचना पर एसएसपी आईके एलिसेला ने एएसपी दिनेश सिन्हा और एसडीओपी मोहसीन खान को जांच और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अफसरों ने आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम बनाते हुए तत्काल उन्हें घटना स्थल के लिए रवाना किया। इनपुट्स के आधार पर पुलिस जंगल और पहाड़ियों में खोजबीन कर रही थी।
इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी को आबादी वाले इलाके में देखा गया है। इसके बाद टीम ने आरोपी तुलसीराम को सिदेसर चौक में घेराबंदी कर धरदबोचा। उसने हत्या की बात कबूल ली है। जंगल में छिपाकर रखी गई कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। बीएनएस की धारा 103 के तहत उसे कोर्ट में पेश किया गया।