श्रमिक विरोधी काला कानून वापस कराने के लिए देश बयापी हड़ताल
सरकार श्रम विरोधी काला कानून वापस लो वापस लो

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार बालको नगर कोरवा (कोरबा)
आज दिनांक 3 मई 2025 को एटक कार्यालय बालको नगर में 20 मई 2025 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के परिपेक्ष में
बालकों के पुराने दिग्गज नेता एक साथ बैठे
नाम्स के अध्यक्ष श्री गिरीश शर्मा जी की अध्यक्षता में बालकों में कार्यरत समस्त ट्रेड यूनियनों (इंटक, एटक,सीटू, नाम्स, एचएमएस, वाम्स) की संयुक्त बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम प्रबंधन एवं प्रशासन को हड़ताल नोटिस जारी किया गया, जिसमें समस्त ट्रेड यूनियनों ने हस्ताक्षर किए और आज दिनांक:- 3/5/2025 शाम 4:00 बजे संयुक्त रूप से जाकर बालको प्रबंधन को हड़ताल नोटिस दिये जाने का निर्णय लिया गया। 20 मई 2025 को राष्ट्रव्यापी आंदोलन जिसमें समस्त केंद्रीय ट्रेड यूनियन, स्वतंत्र फेडरेशन एवं स्वतंत्र यूनियन सम्मिलित है, को सफल बनाने के लिए आगामी बैठक दिनांक 8 मई 2025 को पुनः करने का निर्णय लिया गया जिसमें चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।इस बैठक में एटक से कामरेड हरिनाथ सिंह, कामरेड एम ए रजक, सुनील सिंह,एस के सिंह तथा सीटू से कॉमरेड सोमनाथ बनर्जी, रामाधार चंद्र, जी डी महंत एवं अमित गुप्ता तथा नाम्स यूनियन से गिरीश शर्मा, मनोज भारीया, इंटक से एस एन चंद्रा , यशवंत लदेर , एचएमएस से लखनलाल सहीस, संतोष प्रजापति, धर्मेंद्र देवांगन, राकेश कुमार देवांगन वाम्स यूनियन से अमृत लाल निषाद राजीव शर्मा संतोष साहू सम्मिलित हुए तथा सभी ने एक साथ मिलकर पूरी तन्मयता से इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया