बेवफा सोनम को लेकर हो रहे नए नए खुलासे, हमसफर बता रहे कब, कहां, कैसे हुए रूबरू, कब इंदौर से सोनम पहुंची गाजीपुर..?देखें, हत्या के पहले के दो वीडियो

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार
इंदौर/गाजीपुर: सोनम बेवफा के चर्चे अभी भी सुर्ख़ियों में बने हुए है। इस मामले में एक के बाद एक नए कैरेक्टर सामने आ रहे है। इंदौर टू वाराणसी फिर गाजीपुर के सफर को लेकर सरगर्मियां तेज है। पुलिस हत्यारों की खोजबीन में जुटी है, उसकी फेहरिस्त दिनों दिन लंबी होती जा रही है। इस बीच कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे है, जिसमे मिजोरम पहुंचे लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में राजा और सोनम को भी कैद किया है। यह वीडियो उस वक़्त का बताया जा रहा है, जब डबल डेकर पुल और मार्ग पर टूरिस्टों ने खुद की सेल्फी और तस्वीरें खींची थी। उन्होंने वीडियो भी बनाया था। अब टूरिस्ट साफ कर रहे है कि घटनास्थल की ओर बढ़ते-लौटते वक़्त उनके वीडियो में नजर आ रहा कपल, सोनम और राजा ही है। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें राजा और सोनम एक साथ उस ओर बढ़ रहे है, जहाँ से लाश बरामद हुई थी।
इस कपल का यह आखिरी वीडियो बताया जाता है। जबकि वाराणसी से गाजीपुर की ओर सफर कर रही एक युवती ने दावा किया है कि उसकी सीट के करीब ही सोनम बैठी थी। राजा की मौत से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो न्यूज़ में देखने के बाद इस प्रत्यक्षदर्शी ने सोनम की पहचान सहयात्री के रूप में की है। उसके मुताबिक वाराणसी से बस में सवार होकर सोनम गाजीपुर पहुंची थी। उसका दावा है कि सोनम के साथ में दो और लोग भी थे। इस बीच राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब उजाला यादव नामक एक नई प्रत्यक्षदर्शी युवती की एंट्री हुई है। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब गाजीपुर के सैदपुर में रहने वाली उजाला यादव की एंट्री से पुलिस की जांच को नई दिशा मिली है। उजाला ने राजा के भाई विपिन रघुवंशी को अपनी आपबीती सुनाई है।
इस युवती ने जागरूकता का परिचय देते हुए ना केवल पुलिस बल्कि राजा के परिजनों से संपर्क कर महत्वपूर्ण जानकारी दी है।उजाला के मुताबिक वह 8 जून की रात सोनम रघुवंशी के साथ वाराणसी रोडवेज प्लेटफॉर्म नंबर-7 से गाजीपुर के सैदपुर तक यात्रा कर रही थी. इसी दौरान उसे सोनम रघुवंशी मिली और वह गोरखपुर जाना चाहती थी, न कि गाजीपुर। उजाला यादव ने दावा किया कि 8 जून की रात्रि 10 बजे से 11 बजे सोनम रोडवेज बस से उसके साथ गाजीपुर के सैदपुर के थोड़ा आगे तक साथ आई. फिर उजाला अपने गांव से पहले मेन रोड पर उतर गईं थीं. जबकि सोनम बस में आगे चली गई. इसके बाद सोनम थोड़ी दूर आगे नंदगंज थाने के पास काशी ढाबे पर पहुंची थी. उसे सुबह टीवी और मोबाइल में न्यूज में देखा तो पहचान गई कि ये तो वही रात वाली लड़की है. देखें वीडियो