छत्तीसगढ़

एक पेड़ मां के नाम”: विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अन्तुलाल रात्रे

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन प्रबंधन समिति धमनी एवं ग्राम पंचायत खैरी, धमनी तथा मुड़ियाडीह ने मिलकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पलारी अंचल, जो अपने घने वनों और पिकनिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, वहां जन सहभागिता के माध्यम से व्यापक रूप से पौधे लगाए गए। ग्राम पंचायत खैरी में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने स्कूल परिसर व पंचायत भवन में पौधारोपण किया तथा उन्हें संरक्षित करने की शपथ ली। ग्राम पंचायत धमनी में गौशाला, स्कूल परिसर और तालाब किनारे पौधे लगाए गए, वहीं मुड़ियाडीह में सामुदायिक भवन, जनचौपाल और आंगनबाड़ी केंद्र में पौधारोपण हुआ।

वन प्रबंधन समिति धमनी ने जंगलों से प्लास्टिक और अन्य कचरा हटाकर सफाई अभियान भी चलाया। इस अभियान का उद्देश्य यह संदेश देना था कि जैसे एक बेटा अपने माता-पिता का बुढ़ापे में सहारा बनता है, वैसे ही एक पौधे को वृक्ष बनने तक निरंतर देखभाल की ज़रूरत होती है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों में वन प्रबंधन समिति धमनी के अध्यक्ष श्री रामायणनारायण यादव, परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष ठाकुर, जनपद सदस्य चंद्र कुमार पैकरा, सरपंच धमनी हरदयाल पैकरा, सरपंच खैरी चितेरखा लक्ष्मीनारायण घृतलहरे, सरपंच मुड़ियाडीह अनिता लिंकन गोयल, जिलाध्यक्ष भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ मनीष घृतलहरे तथा अनेक अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन शामिल हुए।

सभी उपस्थित लोगों ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने और प्रकृति के संरक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने की अपील की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!