ग्राम गोढ़ी निवासी अंजली सिंह गर्भवती का ऑपरेशन के दौरान लड़का पैदा हुआ ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से अंजली सिंह की हुई मृत्यु……..

प्रेस कॉन्फ्रेंस दिनांक 24 जून 2025 को मामला 1 जून का है ग्राम गोढ़ी निवासी अंजली सिंह गर्भवती का ऑपरेशन के दौरान लड़का पैदा हुआ ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से अंजली सिंह की मृत्यु हो गई इस मामले में एसडीएम महोदय को उचित जांच कर कार्रवाई करने के लिए 10 जून को शांतिपूर्वक हजारों की संख्या में रैली करते हुए ज्ञापन सौपा गया था जिसमें आश्वासन दिया गया था कि 10 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाएगी 14 दिन बीत गए अभी तक किसी प्रकार ही कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है आगे चार दिन का और अल्टीमेटम दिया गया है उसके बाद दिनांक 28 दिन शनिवार को रिसदी में
श्वेता हॉस्पिटल के सामने डॉक्टर मानियारों कुजूर और ज्योति मरकाम का पुतला दहन किया जाएगा यह जानकारी भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ कोरवा (कोरबा) जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारे आजाद जी के द्वारा जानकारी पत्रकारो को दिया गया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से उपस्थित रहे अंजली सिंह के पति
1.रणजीत सिंह
2 आशीष गाँगुली रामपुर विधायक प्रतिनिधि
3.विजय मंझवार सरपंच संघ कोरबा ब्लॉक के अध्यक्ष
4.दिलीप बंजारे भीम आर्मी कोरबा के जिला अध्यक्ष
5.सुशील सांडे सतनाम आर्मी कोरबा के संस्थापक व
6. सामाजिक कार्यकर्ता अंतुलाल रात्रे
7. दर्जनों पत्रकार बंधु उपस्थित रहे