जीवन में सभी कष्टों से निजात चाहिए तो बुद्ध की शरण में आना होगा : लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध
लक्ष्य कमांडर्स समाज में समाज के लिए 365 दिन...

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार
लखीमपुर खीरी।। दिनांक 15 जून 2025।। भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लखीमपुर खीरी टीम ने लखीमपुर खीरी के कमलापुर मे आयोजित बुद्ध कथा मे बढ़चढकर हिस्सा लिया।
बुद्ध मानव जीवन जीने की पद्धति है जो अंधविश्वास पर नहीं विज्ञान पर आधारित है ऊंच नीच नहीं समानता पर आधारित है शोषण नहीं अमन चैन पर आधारित है।
जीवन में सभी कष्टों से निजात चाहिए तो बुद्ध की शरण में आना होगा यह बात लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने अपने संबोधन मे कही।
इस कार्यक्रम मे महिलाओं की सहभागिता बहुजन समाज की महिलाओं की जागरूकता की ओर इशारा कर रही थी उनका जोश देखते ही बन रहा था जैसे कि वो अब अपने अधिकारों को छीनने के लिए तैयार हैं।
मुन्नी बौद्ध ने कहा कि जिस आंदोलन में महिलाओं की सहभागिता ज्यादा होगी वह आंदोलन अपने लक्ष्य तक अवश्य पहुंचेगा।
लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध, पूनम गौतम, पुष्पा गौतम, माया गौतम, ज्ञानेश्वरी गौतम, कमलेश गौतम, पूजा गौतम, आरती बौद्ध, विमला गौतम, पूनम वर्मा, वीरमती गौतम, बिंदु गौतम, सरिता भारती, सुनीता गौतम, रजनी चौधरी, शिल्पी गौतम, रेनू गौतम, सुनीता सिंह, कलावती गौतम और सावित्री गौतम ने इस बुद्ध कथा कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य)
लखीमपुर खीरी