
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार
शिक्षा बचाओ महाअभियान,का 9 वां दिन बहुजन एकीकरण यात्रा पहूंचेगी आज 13/06/2025 को दोपहर 02:00 बजे से … ग्राम भठोरा, ग्राम-सारसडोल
“मैं रहूँ न रहूँ, ये कारवां रुकना नहीं चाहिए,
जिन जज़्बों से शुरू हुआ, वो जज़्बा झुकना नहीं इन्कलाब की,
जो थमे वो साँस नहीं — और जो झुके वो पास नहीं।
बदलाव की ये लौ बुझे नहीं, हर हाल में जलनी चाहिए!”
सम्मानित साथियों
शिक्षा बचाओ महाअभियान बहुजन एकीकरण यात्रा, कोई कार्यक्रम नहीं बहुजन महापुरुषों द्वारा चलाए गए आन्दोलन का हिस्सा है
अगर आप अपने आने वाले पिढ़ियो के लिए थोड़ा सा चिंतन करते हैं तो आपको इस महत्वपूर्ण आन्दोलन में अपनी भुमिका शुनिश्चित करनी होगी।
आपको अपने समाजिक जिम्मेदारी को समझना पड़ेगा।
आपको खुद से सवाल करना पडेगा।
हम कबतक मांगते रहेगें, हमारे महापुरुषों के द्वारा दिए गए मुल आन्दोलन को शायद हम भुल चुके हैं, नहीं हम सबको मिलकर समाज को जागरुक करना होगा ताकि समाजिक और राजनीतिक परिवर्तन हो इसके लिए अंतिम शोषित व्यक्ति तक हमे पहूंचना होगा और फिर आपको मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
आईये इस आन्दोलन को ऐतिहासिक बनाएंगे
प्रकृति का नियम है बदलाव अब बदलाव जरूरी है