तालाब में गए 2 बच्चों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम…

तालाब में गए 2 बच्चों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम…
Photo of News Desk News Desk Send an email1 hour ago0 83 1 minute read
CG News : तालाब में गए 2 बच्चों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम…
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
विशेष संवाददाता Ad अन्तु लाल रात्रे की कलम से
सरगुजा। जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां केरजू थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 2 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चों में 9 वर्षीय आरव अग्रवाल और 7 वर्षीय अंश अग्रवाल है. इस घटना के बाद गॉंव में मातम छाया हुआ है.
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे घर से कल देर शाम दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकले थे. इसके बाद वे अपनी सायकल धोने तालाब में उतरे थे. इसी दौरान वे हादसे के शिकार हो गए. इधर दोनों बच्चों के परिजन उनके घर न लौटने से रातभर ढूंढते रहे. वहीं आज सुबह दोनों के शव को तालाब में तैरती मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.