बालको नगर जिला कोरबा के एटक यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का संयुक्त रूप से सम्मेलन दिनांक 6 जुलाई 2025 को मुस्ताक भवन एटक कार्यालय बालकों में संपन्न हुआ।

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ बालको नगर कोरवा कोरबा छत्तीसगढ़
कार्यकर्ता सम्मेलन में 9 जुलाई 2025 को होने वाले एकदिवासीय देशव्यावी आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर तैयारियो पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई , जिसमें हड़ताल की सफलता के लिए सभी बिंदुओं का अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सर्व विदित है कि केंद्र सरकार के द्वारा अपनाई गई नई नीतियां जो की जन विरोधी है जैसे की चार श्रम संहिता, सरकारी उद्योगों तथा वित्तीय संस्थाओं का निजीकरण ,महंगाई बेरोजगारी आदि के विरोध में संयुक्त ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 9 जुलाई 2025 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल किया जाना है।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ एटक के महासचिव कॉमरेड हरिनाथ सिंह ने कहा कि सन 2014 से मोदी सरकार द्वारा अराजकता पूर्ण जन विरोधि कार्य किया जा रहा है जैसे कि मजदूर विरोधी एवं कारपोरेट हितैषी, चार नए श्रम कानून, सरकारी कारखानो, खदानों, बंदरगाहों ,जहाज ,रेलवे, तेल कोयला ,बैंक ,बीमा ,आदि को अपने चाहते उद्योगपतियों के हाथों में बेचना
किसान की उपज का लाभकारी मूल्य के लिए एमएसपी नहीं बनाना, स्थाई नौकरियों के बदले ठेकेदारी प्रथा के तहत एक समय सीमा तक के लिए नौकरी पर बिना सामाजिक सुरक्षा के काम पर रखना, जब चाहे कम पर रखो ,और जब चाहे कम से निकाल दो, कम वेतन अधिक घंटे काम ,सामाजिक सुरक्षा के नाम पर केवल पीला हेलमेट ही एकमात्रहै
निर्माण के क्षेत्र में 12 से 14 घंटे काम लिया जा रहा है और वेतन बंधुआ मजदूरी के तरीके से किया जा रहा है कॉमरेड हरिनाथ सिंह ने आगे कहा कि वर्ष 2014 से अभी तक उद्योगपतियों के मुनाफे में 22.4% की बढ़ोतरी हुई जबकि मजदूरों के वेतन में मात्र 0.4% ही बढ़ोतरी हुई 9 जुलाई की हड़ताल इसलिए भी जरूरी है कि केंद्र सरकार की जन विरोधी, किसान विरोधी नीतियों पर रोक लगाई जाए और श्रमिक एवं किसानों को सुरक्षित किया जा सके।
इस सम्मेलन को एस,के सिंह, यूनियन के महासचिव सुनील सिंह, पीके वर्मा धर्मेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र तिवारी अन्य साथियों ने संबोधित कर हड़ताल को पूरी तरह सफल करने के लिए आह्वान किया । कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ो साथी उपस्थित हुए और सभी ने एक साथ एक आवाज में कहा कि हम सभी साथी पूरी तरह 24 घंटा हड़ताल पर रहेंगे।