
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ रायपुर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 8वां राज्य सम्मेलन 26 से शुरू हुआ एवं 27 जुलाई 2025 को अपराहन 4 बजे संपन्न हुआ इस सम्मेलन मेंल सर्वप्रथम पूर्व राज्य सचिव कॉमरेड सी आर बक्सी जी द्वारा पार्टी का झंडा तोलन किया गया उसके पश्चात शहिद कॉमरेड़ों को याद करते हुए गगन भेदी नारे सीपीआई जिंदाबाद, समाजवाद जिंदाबाद लगाकर
एंव बेदी पर फुल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एनी राजा एवं राज्यसभा सांसद कॉमरेड पी संदोष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सर्वप्रथम राज्य सचिव द्वारा अध्यक्ष मंडली की घोषणा की गई अध्यक्ष मंडली में केंद्र से एनी राजा और कामरेड पी संदोष भी
शामिल हुए कॉमरेड एनी राजा एवं पी.संदोष के द्वारा उद्घाटन कर देश प्रदेश की राजनीति विषयों पर अपनी बातें रखी, छ.ग. राज्य सीपीआई के सहायक सचिव कॉ सत्यनारायण कमलेश द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया इस प्रतिवेदन पर विरादराना राजनीति पार्टियों से आए सम्मानित साथियों द्वारा अपने अपने विचार रखे और सभी ने कहा कि हम सबको मिलकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को आगे बढ़ाना और मजबूत करना है इस सम्मेलन में कोरबा जिले से प्रतिनिधि के रूप में सीपीआई सचिव का.पवन कुमार वर्मा, सहसचिव का.अनुप सिंह, कोषाध्यक्ष का. धर्मेंद्र तिवारी, पूर्व जिला सचिव का. एम एल रजक जी, जिला परिषद सदस्य का. हरि नाथ सिंह,का.एन के दास, का.एस के सिंह,का. सुनील सिंह, का.आर पी मिश्रा, का. आनंद सिंह कंवर, का. संतोषी बरेढ,का. विजय लक्ष्मी चौहान,का. मीना यादव,. का.ताराचंद कश्यप शामिल हुए इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए 205 प्रतिनिधि शामिल हुए, सम्मेलन में राज्य सचिव चयन किया गया जिसमें बस्तर संभाग से कामरेड के. साजी प्रदेश सचिव के रूप में चुने गए।
कुल 51 राज्य परिषद सदस्य चुने गए जिसमें कोरबा से का पवन कुमार वर्मा कॉ. एम एल रजक जी,का. हरिनाथ सिंह कॉ विजयलक्ष्मी चौहान कॉमरेड सुनील सिंह चुने गए। इस बार काफी संख्या में नौजवानों को चुना गया जिसमें पार्टी संगठन और छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए साथियों में काफी हर्ष और उल्लास है का के साजी को प्रदेश सचिव बनाए जाने से पार्टी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में पार्टी तेज गति से विस्तार करेगी का के साजी को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर युवा वर्ग काफी उत्साहित है।