कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 9 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार
देवघर में आज मंगलवार की अगले सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 9 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. जमुनिया के पास कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है. दर्जनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
देवघर, : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास आज मंगलवार की अहले सुबह कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में 9 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है. वहीं एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना पाकर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. सभी मृतकों और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
बस के उड़े परखच्चे
बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गये हैं. हालांकि बस में सवार कुछ श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी है. कांवरियों से भरी बस की टक्कर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से हुई है.