मध्य प्रदेश

राजा रघुवंशी के परिवार ने उठाया सवाल- सोनम रघुवंशी की मदद करने वाले एक-एक कर कैसे छूट रहे?

 

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार मध्यप्रदेश

सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और राज कुशवाह का सामान गायब कर साक्ष्य छुपाने का आरोपित प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स 28 दिन में ही जेल से छूट गया। शुक्रवार को शिलांग कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। बता दें कि इसके पहले सबूत छुपाने के आरोपी ठेकेदार लोकेन्द्र व चौकीदार बलवीर को कोर्ट जमानत दे चुकी है। ऐसे में शिलांग पुलिस की एसआईटी की जांच पर सवाल उठ रहे हैं

उधर सिलोम के वकील व इंदौर के एडवोकेट देवेश शर्मा ने बताया कि मेरे पक्षकार सिलोम का राजा रघुवंशी की हत्या से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप कोई लेना-देना नहीं है। वह सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह व अन्य तीन आरोपियों को नहीं जानता है। उन्होंने कोर्ट में बताया है कि वह पुलिस की जांच में हर तरह का सहयोग करेंगे। जब भी पुलिस बुलाएगी, वो हाजिर हो जाएंगे। इस पर कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है।

सबूत मिटाने के आरोपी सिलोम जेम्स (महालक्ष्मीनगर) को जमानत मिलने से राजा रघुवंशी का परिवार नाराज है। उनका आरोप है कि कमजोर विवेचना के कारण एक-एक कर आरोपी रिहा हो रहे हैं। राजा रघुवंशी के भाई विपिन के मुताबिक शिलांग पुलिस ने अभी इस मामले में चालान पेश नहीं किया और तीन आरोपी लोकेंद्र तोमर, बलवीर अहिरवार और सिलोम जेम्स को जमानत मिल गई। सिलोम ने तो आरोपी राज कुशवाह को फरारी के लिए न सिर्फ रूम दिया बल्कि सोनम रघुवंशी को ठहराया और उसका सामान भी गायब किया।

जेल में बंद सोनम रघुवंशी से बात कर कर रहा भाई गोविंद

शिलांग पुलिस ने उससे राजा की चेन व अन्य सामान जब्त किया, इसके बाद भी जमानत हो गई। विपिन के मुताबिक जांच में चूक हुई है। पुलिस से कुछ चीजें छूटी हैं। उन्हें चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड देशभर में चर्चित हुआ है। चिह्नित केस में आरोपितों को जमानत मिलना गंभीर चूक है। विपिन के अनुसार हमारे साथ धोखा हो रहा है। सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी भी विश्वसनीय नहीं है। वह जेल में बंद सोनम रघुवंशी से फोन पर बात कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!