
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शनिवार को अंबिकापुर की आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 की हालत गंभीर है। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार में तीन युवक और दो युवती सवार होकर अंबिकापुर आ रहे थे। तभी दौरान चठिरमा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरा गई। जोरदार भिड़ंत की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे औा पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।