भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरवा (कोरबा)
मजदूर हीत की बात एटक यूनियन के साथ

दिनांक _ 03/08/2025
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ कोरवा ( कोरबा)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा की बैठक दिनांक 03 अगस्त 2025 दिन रविवार को सुबह 10:30 बजे से मुड़ापार एटक कार्यालय में आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला सचिव कामरेड एम एल रजक जी द्वारा किया गया जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा द्वारा पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं 26/ 27 जुलाई 2025 को रायपुर राज्य पार्टी सम्मेलन में कोरबा जिले से राज्य परिषद में का. हरि नाथ सिंह,का.एम एल रजक जी,का.पवन कुमार वर्मा,का. सुनील सिंह, का. विजय लक्ष्मी चौहान, चुने गए जिसकी जानकारी जिला सचिव द्वारा दी गई जिस पर सभी साथियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। तत्पश्चात जिला सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में विगत कुछ समय से धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय पर सुनियोजित हमले हो रहे हैं। यह घटनाएं सांप्रदायिक सौहार्द ,लोकतांत्रिक मूल्य एवं संवैधानिक अधिकारों पर सीधा आघात है सांप्रदायिक तनाव को भड़काने और आर्थिक संकट और बेरोजगारी, भुखमरी जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की एक भटकाने वाली रणनीति है आज सरकार द्वारा स्कूल बंद किये जा रहे हैं सारी संपत्ति संपदा और जमीन सहित सभी प्राकृतिक संसाधनों को कॉर्पोरेट घरानों के हाथों बेचा जा रहा है। संविधान नागरिकों को अपनी पसंद के धर्म का पालन और प्रचार करने का अधिकार देता है इसको लेकर राज्य पार्टी के दिशा निर्देश अनुसार पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देना है इस पर सर्व समिति से निर्णय लिया गया की 6 अगस्त 2025 को आईटीआई चौक कोरबा में दोपहर 3:00 बजे से प्रदर्शन कर जिलाधीश महोदय द्वारा राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा जिला परिषद बैठक में कामरेड एम एल रजक जी,का.एस के सिंह,का. राम मूर्ति दुबे,का. दीपक उपाध्याय,का. धर्मेंद्र तिवारी,का. पवन कुमार वर्मा,का. मुकेश कुमार,का. विनोद कुमार यादव,का. एल पी अघरिया ,का.सुनील सिंह,का. अनूप सिंह,का. संतोषी बरेढ ,का.विजयलक्ष्मी चौहान,का. मीना यादव,का. धर्मेंद्र शाह,का. ताराचंद कश्यप,का. दीपक कश्यप उपस्थित रहे।