एक लोहे का धारदार चाकू के साथ आरोपी आनंद डहरिया को किया गया गिरफ्तार

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
IMNN : मिली जानकारी अनुसार ग्राम परसदा पानी टंकी के पास आनंद डहरिया अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर लहरा रहा है। आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है सूचना पर थाना खरोरा पुलिस पार्टी एवं गवाह सूचना तस्दीक हेतु मय पेट्रोलिंग वाहन रवाना होकर कनकी बस स्टैंड में मिले गवाहों को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर नोटिस तामिल कर साथ लेकर बताये गये स्थान ग्राम परसदा पानी टंकी के पास गया जहां आनंद डहरिया अपने हाथ में लोहे का धारदार चाकू रखकर लहरा रहा था डरा धमका रहा था आने जाने वालो को चाकू हवा में लहरा रहा था जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद डहरिया पिता स्व० देवनाथ डहरिया उम्र 28 वर्ष सा० परसदा थाना खरोरा जिला रायपुर का रहने वाला बताया जिसे चाकू रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जो कोई कागजात नही होना लिखित में दिया जिनके कब्जे से एक धारदार चाकू लोहे को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया आरोपी आनंद डहरिया का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
आनंद डहरिया पिता स्व. देवनाथ डहरिया उम्र 28 वर्ष साकिन परसदा (क) थाना खरोरा जिला रायपुर