
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
रायपुर/आरंग। रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है, अज्ञात बदमाशों ने नगर पंचायत समोदा के वार्ड क्रमांक-11 में कागदेही स्वागत गेट के सामने लगे डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया है, बदमाशों ने अंबेडकर जी की उंगली को तोड़ दिया है और चश्मे को भी खंडित कर दिया है. जिसके बाद से समोदा के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
वहीं इस मामले में समोदा के कांग्रेस नेताओं ने आरंग थाने में शिकायत कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोषियों को जल्द ही पकड़ने की बात कही है.