क्राइम

सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती कर फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 1 लाख मांगे, आरोपी गिरफ्तार…

 

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी कंवलजीत सिंह (25 वर्ष) ने जशपुर की युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और वीडियो कॉलिंग के जरिए उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग करने लगा। जब युवती ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर, उसकी ही स्टोरी में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया।

पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने 18 जुलाई 2022 को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने IPC की धारा 506, 384 और IT एक्ट की धारा 67, 67A व 67B के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू की थी।

तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह बेहद शातिर है। शिकायत दर्ज होने के बाद से वह बार-बार दिल्ली में अपना ठिकाना बदलता रहा। पुलिस की कई टीमें दिल्ली भेजी गईं, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत गुरुनानक नगर थाना तिलक नगर क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।

पूछताछ में कबूला जुर्म, भेजा गया जेल

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस संबंध में जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि, “ऑपरेशन अंकुश के तहत यह कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों को ब्लैकमेल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ऐसे अपराधियों पर लगातार निगरानी रख रही है।”

सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से बातचीत करते समय सावधानी बरतें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी या फोटो-वीडियो साझा करने से बचें। किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!