छत्तीसगढ़
नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में मासूम बच्ची हुई ज़ख़्मी, सीआरपीएफ़ के हॉस्पिटल में इलाज जारी…

इंडियन महानायक न्यूज 24 छत्तीसगढ़ समाचार सुकमा
सुकमा। नक्सली गतविधियां लगातार चलती आई है। दरअसल नक्सलियों की लगाई आईईडी ब्लास्ट एक आदिवासी बच्ची बुरी तरह से झुलस गई हैं। घायल 11 वर्षीय बच्ची चिंतलनार के तिम्मापुरम की बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के चेहरे समेत शरीर में कई गंभीर चोट आई है। वही बच्ची का इलाज सीआरपीएफ़ के हॉस्पिटल में चल रहा हैं।