दीपका नपा के वार्ड 7 से शिवकुमारी देवी पार्षद पद की चुनावी समर की प्रबल दावेदार….
रेल कॉरिडोर की समस्या को सुलझाना प्रथम प्राथमिकता होगी - शिवकुमारी.....

दीपका//कोरवा (कोरबा) इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ ललीत महीलांगे
दीपका नगर पालिका परिषद के क्षेत्र क्रमांक 7 कृष्णा नगर से मिलनसार और समाजसेवा भाव रखने वाली श्रीमती शिवकुमारी देवी ने अपनी दावेदारी पेश करते हुऐ जमीनी स्तर पर प्रारंभिक जनसम्पर्क शुरू कर दिया है ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण संघ की पदाधिकारी है और हमेशा लोंगो को न्याय और अधिकार दिलाने के संघर्षों तथा सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है जिसके कारण आमजनों में इनकी स्वीकार्यता है श्रीमती शिवकुमारी ने वार्ड के मतदताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश करते हुऐ सभी लोंगो से आशीर्वाद मांगा है और जनता के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है ।
वर्तमान में कृष्णा नगर की मुख्य समस्या रेल कॉरिडोर के कारण चारो दिशाओं से घिर जाने से टापू बन जाने की है इसको लेकर वार्डवासी चिंतित है श्रीमती शिवकुमारी ने कृष्णा नगर के 16 परिवारों के मुआवजा दिलाने की जीत हासिल किया था और उन्होंने इसी संघर्ष के बदौलत रेल कॉरिडोर से उतपन्न समस्या से राहत दिलाने और बस्ती का सम्पूर्ण अर्जन की मांग पर लड़ने का बीड़ा उठाया है इसी के साथ बेरोजगारो को और महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी प्राथमिकता के साथ काम करने का लक्ष्य पर आगामी लड़ाई करना चाहती है ।
ज
भीम आर्मी भारत एकता मिशन/आजाद समाज पार्टी के मुख्या नगीना सांसद मा चंद्रशेखर आजाद रावण भाई छत्तीसगढ़ 21 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ आगमन