छत्तीसगढ़
नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान घायल एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया, दो नक्सली ढेर…

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ रायपुर गरियाबंद
रायपुर। गरियाबंद के भालू डिग्गी जंगल में हुए मुठभेड़ जवानों ने दो नक्सली को ढेर कर दिया है, वहीं एक जवान घायल हो गया। जिसे अब एयरलिफ्ट कर राजधानी रायपुर लाया गया है। जहां देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में जवान को भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।
बता दें कि मुठभेड़ के दौरान जवान के गर्दन से छू कर गोली निकली थी। घायल जवान कोबरा बटालियन का बताया जा रहा, फिलहाल बात करें सेहत की तो जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है।