तलपुरी इंटरनेशनल में सघन जांच के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता: नशे का सामान और हथियार बरामद

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने शुक्रवार तड़के भिलाई स्थित तलपुरी इंटरनेशनल की परिजात कॉलोनी में सघन जांच अभियान चलाया। इस कार्रवाई में एक आईपीएस अधिकारी, एडिशनल एसपी अभिषेक झा, जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी समेत करीब 200 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
छापेमारी में बरामद हुआ नशे का सामान और हथियार
पुलिस को इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है। संदिग्धों से नशे का सामान और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान 28 पुरुष और 4 महिलाओं को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
एडिशनल एसपी अभिषेक झा का बयान
अभिषेक झा, एडिशनल एसपी, दुर्ग ने बताया कि, “हमने विशेष सूचना के आधार पर यह छापेमारी की थी। जांच में कई संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हैं। फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” दुर्ग पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का कहना है कि शहर में किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।