कोरवा (कोरबा)राजनीति

फर्जी आपत्ति कर हतोउत्साहित करने का प्रयास हुआ विफल -प्रबल दावेदार बनकर उभरी है महिला नेत्री

अनुसुईया के दावेदारी से बौखलाए विरोधी प्रत्याशी

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़

 

*पाली//कोरबा:,*

पाली जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 5 से सदस्य पद के लिए अनुसुईया राठौर के द्वारा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन जमा करने के बाद इस क्षेत्र से अन्य विपक्षी दावेदारों की स्थिति खराब होने लगी है और यही कारण है उनके खिलाफ अलग अलग दावेदारों के द्वारा फर्जी नामो से आपत्ति जमा कराया जिसे निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया है और नाम निर्देशन को स्वीकृत कर दिया अब वो दमदारी के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है ।

अनुसुईया राठौर संघर्षशील महिला नेत्री है जो भूविस्थापितों के आंदोलन और राजनैतिक, सामाजिक आंदोलनों में मुखर रहती है जिसके कारण आम लोंगो में उनकी गहरी पैठ है जिसके आगे क्षेत्र 5 से लड़ रहे बाकी प्रत्याशी बौने नजर आते हैं अनसुईया राठौर जमीन से उठकर अपने पारिवारिक समस्याओं से लड़ते हुई अपनी जुझारू और स्वच्छ क्षवि बनाने में कामयाब हुई है और सभी क्षेत्रों में पहचान बनाई है उन्होंने गांव के बदहाल व्यवस्था को सुधार कर सर्वांगीण विकास गढ़ने की कल्पना कर इस बार चुनावी समर में उतरी है ।

वर्तमान में श्रीमती राठौर मितानिन के रूप में सेवा दे रही है और पाली ब्लॉक की मितानिन संघ की अध्यक्ष भी है साथ एस ई सी एल में भूविस्थापित कोटे (PAP) की ठेका काम कर रोजगार के लिए भटकते लोंगो को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ।

गौरतलब है कि भूविस्थापितों की लड़ाई के दौरान एसईसीएल प्रबन्धन द्वारा उनपर 3 करोड़ की पेनाल्टी लगाई गई थी और आन्दोलन खड़ा करने के लिए केस कराया गया था किंतु इन सबके बावजूद उन्होंने गरीब दूभर और शोषित लोंगो की लड़ाई को नही छोड़ा उन्होंने अपने चुनावी क्षेत्र के विकास के लिये सबको साथ लेकर जो घोषणा किया है उसके कारण लोंगो का अपार जनसमर्थन मिल रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!