बलौदा बाजार कांड में 256 दिनों से जेल में बंद लगभग 106 लोगो को आज छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से जमानत मिली है
हाईकोर्ट ने जामनत मंजूर कर दी है

बलौदा बाजार आग जनीत कांड में भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के मां राजकुमार जांगड़े प्रदेश अध्यक्ष,मां दिनेश आजाद प्रदेश उपाध्यक्ष,मां राम स्वरूप महिलांगे प्रदेश महासचिव,मां पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे, मां विजय सोनवानी जी व अन्य 106 सेनानीयों को मां हाईकोर्ट द्वारा जमानत की मंजूरी मिल गया है आज दिनांक 21/02/25 को
यह घटनाक्रम 256 दिन हो चुका है लेकिन शासन व प्रशासन के अभी तक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम अभी तक वास्तविक दोषी का खुलासा नहीं कर रहा है क्या कारण है पुछता है सतनामी समाज शासन व प्रशासन से इस कांड में आग जनीत दोषियों को सामने लाना क्यों नहीं चाहते हैं
गुरु गृह ग्राम महकोनी में जय स्तंभ को काट कर सतनामी समाज के आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है जिसके सम्मान में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सेनानीयों के द्वारा सांविधानिक रैली निकाल कर बलौदा बाजार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के शान्ति पूर्ण रैली निकाला गया जिसमें प्रशासन ने आंसु गैस और पानी का फौहारा छोड़ा गया था लाठी चार्ज किया गया सतनामी समाज और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सेनानीयों को जनवर की तरह मारा गया
सभी का शीशी टीवी फुटेज मिला है लेकिन आग लगाने वाले का कोई भी शीशी टीवी फुटेज नहीं है सबसे बड़ा सवाल यह पर खड़ा होता है आखिर क्यों नहीं दिया गया हैं
इसी कड़ी को सुलझाने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी के मुख्या मां चंद्रशेखर आजाद रावण जी के अगुवाई में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में समाजीक न्याय यात्रा निकाल कर शासन प्रशासन को अवगत कराया गया की सतनामी समाज को सही न्याय मिल सके फिर भी शासन व प्रशासन द्वारा अभी तक उचित न्याय नहीं मिल रहा है की नहीं
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़