
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में देर रात सड़क पर केक काटने और आतिशबाजी करने पर डीडी नगर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मृणक चौबे उर्फ़ मेहुल, पिंटू चंदेल, मनोज गौतम समेत 15 लोगों के खिलाफ अपराध क्रमांक 92/25 धारा 126 2, 3 5 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राजधानी में मेयर के बेटे का बीच सड़क पर केक काटने और पटाखे फोड़ने का वीडियो सामने आया था। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। हालांकि रायपुर मेयर मीनल चौबे ने बेटे के द्वारा सड़क पर केक काटने को लेकर मांफी मांगी और कहा कि बेटे से गलती हुई क्षमा करें।
जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी को मेयर के बेटे मृणक उर्फ़ मेहुल चौबे का जन्मदिन था। चंगोरा भाटा इलाके में देर रात मेहुल के दोस्तों ने जन्मदिन मनाया। इस दौरान युवकों ने सड़क पर आतिशबाजी की और केक भी काटा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ। मामले में शिकायतकर्ता रवि ध्रुव पिता दशरथ ध्रुव ने डीडी नगर थाने में अपराध दर्ज कराया है।